पेंटिंग प्रतियोगिता में दिखेगा कोरोना महामारी का असर

  • 4 years ago

— पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर होगी पेंटिंग प्रतियोगिता
— राज्य स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग
को किया जाएगा सम्मानित
— स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थी ऑनलाइन लेंगे भाग

जयपुर। कोरोना महामारी को हराने में पूरी दुनिया लगी हुई है। अब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 21 मई को स्कूली विद्यार्थियों के लिए एक प्रतियोगिता होगी। इस बार इस प्रतियोगिता का विषय कोरोना महामारी रखा गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए ‘कोरोना महामारी’ विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर श्रेष्ठ चयनित पेंटिंग को सम्मानित भी किया जाएगा। यह प्रतियोगिता आॅनलाइन होगी।

शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थी ‘कोरोना महामारी’ विषय पर पेंटिंग तैयार कर उसके एक किनारे पर अपना नाम, कक्षा एवं विद्यालय का नाम लिखेंगे। इसके बाद इसे आॅनलाईन ई-मेल, वाट्सअप के जरिए मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी को भेजेंगे। मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी अपने ब्लाॅक के विद्यार्थियों को पेंटिंग प्रतियोगिता के लिए वाट्सअप गु्रप के माध्यम से जानकारी देंगे।

ये रहेगी चयन प्रक्रिया
डोटासरा ने बताया कि मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 21 मई शाम 6 बजे तक प्राप्त 10 श्रेष्ठ प्रविष्टियों को मुख्य जिला शिक्षा अधिकाराी को भिजवाएंगे। जिला स्तर पर समस्त ब्लाॅक से प्राप्त प्रविष्टियों का परीक्षण मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जाएगा। जिले की श्रेष्ठ चयनित 10 प्रविष्टियों को राज्य स्तर पर निदेशालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर की मेल आईडी और नोडल अधिकारी सहायक निदेशक अरूण कुमार शर्मा के वाट्सअप पर भेजा जाएगा। राज्य स्तर पर चयनित सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग को सम्मानित किया जाएगा।

अधिकांश विद्यार्थियों को जानकारी नहीं
इस प्रतियोगिता की अधिकांश निजी स्कूलों के विद्यार्थियों को जानकारी ही नहीं है। खासकर सीबीएसई और केन्द्रीय विद्यालयों के विद्या र्थियों को इसके बारे में पता नहीं है। इसके पीछे एक बड़ा कारण यह भी है कि ये राज्य के शिक्षा विभाग से सीधे तौर पर जुड़े नहीं हैं।

Recommended