#Bhind Death नगर पालिका अध्यक्ष कलावती मिहोलिया का निधन MP NEWS

  • 4 years ago
भिंड नगर पालिका अध्यक्ष कलावती मिहोलिया की हार्ट अटैक से निधन हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष कलावती मिहोलिया ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में 3 फरवरी को जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। बताया जा रहा है कि आज सुबह नगर पालिका अध्यक्ष कलावती मिहोलिया आईसीयू में अपने बच्चों को देखने गई थी। इसी दौरान उनको अचानक हार्ट अटैक आ गया। कलावती मिहोलिया भाजपा के टिकट से नगर पालिका का चुनाव लड़ी थी। जानकारी के मुताबिक ढाई साल पहले उनके 22 साल के इकलौते बेटे ने खुदकुशी कर ली थी। तब से नगर पालिका अध्यक्ष कलावती मिहोलिया तनाव में रहने लगी थी।