यूपी: संभल में सपा नेता और बेटे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, वीडियो वायरल

  • 4 years ago
संभल जिले में जमीनी विवाद पर समाजवादी पार्टी (एसपी) के नेता छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे सुनील कुमार (28) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। संभल एसपी यमुना प्रसाद ने बताया की बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मनरेगा के तहत सड़क बन रही थी और उसे ले कर छोटे लाल दिवाकर और सविंदर के बीच विवाद हो गया और कहासुनी के बीच गोलियां चलीं। एसपी ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और जांच के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। जांच जारी है।

Recommended