Coronavirus पर China की घेराबंदी, WHO झुका, अपनी भूमिका की जांच के लिए तैयार | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The World Health Organization bowed to calls Monday from most of its member states to launch an independent evaluation of how it managed the international response to the coronavirus, which has been clouded by finger-pointing between the US and China over a pandemic that has killed over 300,000 people and levelled the global economy.

सोमवार को शुरू हुई डब्ल्यूएचओ की निर्णय लेने वाली संस्था की दो दिवसीय 73वीं बैठक में डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस एधनोम घेब्रेयेसस ने एक रिपोर्ट की तरफ संकेत करते हुए कहा कि वह कोविड-19 से निपटने में संगठन की भूमिका की जल्द से जल्द से स्वतंत्र जांच शुरू करेंगे। इस महामारी को लेकर डब्लूएचओ की भूमिका की जांच करने वाली पर्यवेक्षी सलाहकार निकाय की पहली रिपोर्ट सोमवार को प्रकाशित हुई है। 11 पन्नों की रिपोर्ट में सवाल उठाया गया है कि क्या डब्ल्यूएचओ ने दुनिया को कोविड-19 के प्रकोपों के प्रति सही समय पर सचेत किया था और क्या सदस्य देशों को यात्रा सलाह प्रदान करने में डब्ल्यूएचओ की भूमिका का आकलन करने की आवश्यकता है।

#Coronavirus #WHO #WorldHealthAssembly #India
Recommended