Collector के थप्पड़ पर मचा बवाल, डिप्टी कलेक्टर के एक्शन पर उठे सवाल

  • 4 years ago
मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में बीता रविवार बवाल और सवाल के बीच गुजरा...और इस दिन अफसरों और आम लोगों के बीच जो व्यवहार हुआ उसने कई सवाल खड़े किये....दरअसल ब्यावरा में धारा-144 लागू होने के बावजूद सीएए के समर्थन में बीजेपी कार्यकर्ता रैली निकाल रहे थे...वैष्णो देवी मंदिर से शुरु हुई रैली को चारों तरफ से पुलिस ने घेर रखा था...अगुवाई कर रहे थे बीजेपी के पूर्व विधायक अमर सिंह यादव...रैली करीब दो सौ मीटर ही पहुंची होगी कि कलेक्टर निधि निवेदिता एक्शन मूड में रैली को रोकने पहुंचती हैं...और सीधे अमर सिंह यादव की कॉलर पकड़ती हैं...वो खुद ही भीड़ को तितर-बितर करने में लग जाती हैं...इस दौरान वे करीब 3 बार यादव की कॉलर पकड़ती हैं धमकाती हैं लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं करती...किसी तरह यादव खुद को छुड़ाकर वहां से भाग निकलते हैं...इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी खड़ी रहती है...कलेक्टर इतनी गुस्से में थी कि एक पटवारी को भी उन्होंने राह चलते मारने की कोशिश की और उस पर इतना गुस्सा हुई कि उसे सस्पेंड करने की धमकी देने लगी...अब सवाल उठता है कि क्या पटवारी कोई पुलिस का सिपाही था जो कलेक्टर मैडम उस पर भी गुस्सा निकालने लगी...खैर इसके बाद भीड़ किसी तरह आगे बढ़ती है...उधर गायत्री मंदिर पर प्रशासन ताला लगा देता है...यहां पहुंचकर भीड़ नारेबाजी करने लगती है...बौखलाई सी कलेक्टर निधि निवेदिता यहां पहुंचकर कार्यकर्ताओं को चेतावनी देती हैं...तभी भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी कलेक्टर से कहते हैं कि आपका ये व्यवहार सही नहीं है...जिस पर तैश में आई कलेक्टर उन्हें वहीं थप्पड़ मार देती हैं...इससे कार्यकर्ता उत्तेजित हो जाते हैं..लेकिन फिर पुलिस किसी तरह मामला संभालती है...इधर दूसरी तरफ भाजपा कार्यकर्ता जैसे पशु चिकित्सालय पहुंचते हैं कि अचानक से डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा की एंट्री होती है...अब इन तस्वीरों को आप गौर से देखिए...किस तरह प्रिया वर्मा खुद को लेडी सिंघम साबित करने के लिए बेवजह भीड़ में खड़े लोगों से उलझती हैं...वे लोगों की कॉलर पकड़कर घसीटने लगती हैं...बिना पुलिस की मदद लिये वो लोगों को थप्पड़ लगाने लगती हैं...इस बीच लोग आक्रोशित हो जाते हैं...निष्क्रिय पुलिस जब तक हरकत में आती तब तक वहां बीजेपी कार्यकर्ता भी बदसलूकी का जवाब देना शुरु कर देते हैं...और फिर धक्का मुक्की में किसी ने प्रिया वर्मा पर प्रहार किया तो किसी ने उनके बाल पकड़कर खींचे...एक महिला अधिकारी के साथ इस तरह की शर्मनाक घटना भी कल ही देखने को मिली...

Recommended