Lockdown 4.0 : Arvind Kejriwal का बड़ा ऐलान, खुल जाएंगे Private, Government Office | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
States are loosening the rules at their level regarding the ongoing Lockdown 4 in the country. In this episode, on Monday, Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal announced a new guideline regarding the national capital. Chief Minister Arvind Kejriwal said that all the government and private offices in Delhi will open in the fourth phase of the lockdown caused by Corona. He said that all private offices can open with full capacity from Tuesday.

देश में चल रहे लॉकडाउन 4 को लेकर राज्य अपने स्तर पर नियमों में ढील दे रहे हैं. इस कड़ी में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी को लेकर नई गाइडलाइन का ऐलान किया. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के चौथे चरण में दिल्ली में सारे सरकारी और प्राइवेट ऑफिस खुल जाएंगे. उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट ऑफिस मंगलवार से अपनी पूरी क्षमता के साथ खुल सकते हैं.

#Lockdown4.0 #ArvindKejriwal #oneindiahindi
Recommended