Lockdown 4 : Chhattisgarh में Section 144 अगले तीन महीने के लिए बढ़ाई गई | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
In view of the corona virus, Lockdown 4.0 has been implemented across the country from Monday. As per the directive issued, the lockdown has been extended till May 31 in the country. Meanwhile, the Chhattisgarh government has taken a big decision. In Chhattisgarh, it has been decided to keep Section 144 in force for the next three months. The new order will be effective from May 19. Orders have been issued to collectors of all districts regarding this.

कोरोना वायरस को देखते हुए देश भर में लॉक डाउन 4.0 सोमवार से लागू कर दिया गया है। जारी निर्देश के मुताबिक देश में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इस बीच छत्तीसगढ़ सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. छत्तीसगढ़ में अगले तीन माह तक धारा 144 लागू रखने का फैसला लिया गया है. नया आदेश 19 मई से प्रभावी हो जाएगा. इसको लेकर सभी जिलों के कलेक्टर्स का आदेश जारी कर दिए गए हैं.

#ChhattisgarhSection144 #Lockdown #Coronavirus

Recommended