एनटीए ने इग्नू पीएचडी और एमबीए एंट्रेस के लिए जारी किया नोटिस

  • 4 years ago

— अभ्यर्थी 22 मई तक कर सकेंगे आवेदन में सुधार
— परीक्षा केन्द्र और शहरों के विकल्प बदल सकते हैं अभ्यर्थी
जयपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के पीएचडी और ओपन मैट (एमबीए) एंट्रेंस एग्जाम 2020 के लिए आवदेन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए काम की खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इग्नू पीएचडी और इग्नू ओपनमैट 2020 के लिए एक नोटिस जारी किया है। नोटिस में एनटीए ने दोनों परीक्षाओं के लिए जमा किए आवेदन फॉर्म में सुधार करने की जानकारी दी है। विद्यार्थी अब परीक्षा केन्द्र और शहरों के विकल्प भी बदल सकेंगे।

एनटीए के डायरेक्टर जनरल डॉ.विनीत जोशी ने नोटिस जारी कर बताया कि अभ्यर्थी इग्नू पीएचडी और इग्नू ओपनमैट (एमबीए) के आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। नोटिस एनटीए ने साईट पर अपलोड किया है। जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है वे इसमें चाहें तो सुधार कर सकते हैं।

अभ्यर्थी 22 मई शाम 5 बजे तक सुधार कर सकते हैं। अभ्य​र्थी अपने परीक्षा केन्द्र और शहरों के विकल्प में भी बदलाव कर सकते हैं। गौरतलब है कि इन दोनों परीक्षाओं के आवेदन फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तारीख पहले 15 मई थी, जिसे अब बढ़ाकर 22 मई कर दिया है।

यहां से लें जानकारी
इन परीक्षाओं के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी अभ्यर्थी एनटीए की साईट पर दिए गए इन पांच नंबरों से ले सकते हैं। ये नंबर हैं 8287471852, 8178359845, 9650173668,
9599676953, 8882356803

Recommended