Lockdown : Saharanpur में Bihar के मजदूरों का गुस्सा फूटा, Ambala Highway किया जाम | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Work has stopped in the lockdown, due to which migrant workers trapped in other states are returning to their respective states. On Sunday, the workers who had returned home in Saharanpur, UP have started an uproar. Actually, all these migrant laborers had been staying at Radha Swami Satsang Bhavan for many days and now wanted to go back to their home in Bihar. But the police are stopping them. Their patience dam broke on Sunday and all the workers started shouting slogans against the government. Also Ambala blocked the highway

लॉकडाउन में काम-धंधे बंद हो गए है, जिसके चलते दूसरे प्रदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिक अपने-अपने राज्यों को वापस लौट रहे है। रविवार को यूपी के सहारनपुर में घर लौटे रहे श्रमिकों ने हंगामा शुरू कर दिया है। दरअसल, यह सभी प्रवासी श्रमिक कई दिनों से राधा स्वामी सत्संग भवन में रुके हुए थे और अब अपने घर बिहार वापस जाना चाहते थे। लेकिन पुलिस वाले इन्हें रोक रहे हैं। रविवार को इनके सब्र का बांध टूट गया और सभी मजदूरों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। साथ ही अंबाला हाईवे जाम कर दिया

#UPLockdown #Saharanpur

Recommended