Lockdown 4.0: 31 May तक बढ़ सकता है Lockdown, जानिए कहां किस तरह की मिलेगी छूट | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The lockdown 3.0, implemented nationwide in the wake of the Corona virus epidemic, ends on Sunday. Given the rapid growth of the virus, the lockdown is set to increase for the fourth time, which Prime Minister Narendra Modi himself indicated in his address to the country. The lockdown can be extended until 31 May. However, there are likely to be a number of exemptions in Lockdown 4.0. This can now be announced at any time.

कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर देशभर में लागू लॉकडाउन 3.0 की मियाद रविवार को खत्म हो रही है। अभी वायरस जिस तेजी से बढ़ रहा है, उसे देखते हुए चौथी बार लॉकडाउन का बढ़ना तय है, जिसका संकेत खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में दिया था। लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ाया जा सकता है। हालांकि लॉकडाउन 4.0 में कई तरह की छूट दिए जाने की संभावना है। इस बारे में अब किसी भी वक्त ऐलान जा सकता है।

#IndiaLockdown #Lockdown4

Recommended