शामगढ़ में शिर्डी की तर्ज पर खींची गई लक्ष्मणरेखा

  • 4 years ago
शामगढ़- विश्व भर में कोरोना वायरस महामारी को देखकर हाहाकार मचा हुआ है एक ऐसी महामारी कई सालों पहले शिर्डी में आई थी वहां साईं बाबा के द्वारा क्षेत्र में उदी की लक्ष्मण रेखा खींच कर शिर्डी के भक्तों की रक्षा की थी, उसी की तर्ज पर आज साईं कालेश्वर सेवा समिति द्वारा शामगढ़ क्षेत्र के अंदर आने वाले सभी रास्ते जिसमें माकड़ी माता जी रोड, बरखेड़ा रोड, सुवासरा रोड, जूनापानी रोड, पड़ासली रोड, ढाबला रोड, सागोरिया रोड, और गरोठ रोड पर साईं बाबा की उदी की लक्ष्मण रेखा खींच कर क्षेत्रवासियों को कोरोनावायरस महामारी से बचाए रखने के लिए मंगलकामनाएं की गई। साईं सेवा समिति के अध्यक्ष पवन पांडे, कालू भावसार, आशुतोष रत्नावत, गोपाल माली, नीलू भाई, जगदीश धनोतिया, ओम साईं, राम शशिकांत, मुजावदिया, वह साईं समिति के सदस्य मौजूद थे उक्त जानकारी साईं समिति के मीडिया प्रभारी सुंदर राठौर द्वारा दी गई।