दुनिया का वो अनोखा गांव, जहां बात करते-करते सो जाते हैं लोग । Boldsky

  • 4 years ago
Today's deteriorating lifestyle has taken people away from their sleep. At the same time, there are some people in the world where people fall asleep anytime. Nowhere are asleep. Let's talk. While on the road, because they go into the arms of sleep. Now you must be thinking how is it possible? Suddenly, while talking or walking, how can anyone feel sleep, then tell you that this is absolutely right. The case of Kazakhstan. People in Kalachi village fall asleep anytime. The sleepiness of people is that they fall asleep secretly and sometimes do not get up for months. At the same time, when these people wake up sleeping, then they do not remember anything. After waking up from sleep, these people start talking some strange things.

आजकल की बिगड़ती लाइफस्टाइल ने जहां लोगों से उनकी नींद छीन ली है। वहीं दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जहां लोग कभी भी सो जाते हैं। कहीं भी सो जाते हैं। बात करते-करते हैं। सड़क पर चलते-चलते वे नींद के आगोश में चले जाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये कैसे संभव है। अचानक बात करते- करते या फिर चलते-चलते किसी को नींद कैसी आ सकती है तो आपको बता दें कि ये बिल्कुल ठीक बात है। ये मामला कजाकिस्तान का है। यहां के कलाची गांव में लोग कभी भी सो जाते हैं। लोगों की नींद का आलम ये है कि वे रहस्मयी तरीके सो जाते हैं और फिर कभी-कभी महीनों तक नहीं उठते। वहीं जब ये लोग सोकर उठते हैं तो फिर उन्हें कुछ याद नहीं रहता है। ये लोग सोकर जागने के बाद कुछ अजीबो-गरीब बातें करने लगते हैं।

#MysteriousSleep

Recommended