राजकोट। मदर्स डे के मौके पर गुजरात में राजकोट स्थित भक्तिनगर पुलिस थाने की काफी चर्चा हुईं। इसकी वजह हैं एक 89 साल की वृद्धा। वीनू बेन अढ़िया नामक यह वृद्धा पिछले साढ़े तीन साल से थाने में आ रही है। रोज वह पुलिस अधिकारियों से आइस्क्रीम खाती है और फिर आशीर्वाद देकर चली जाती है। इस अनोखी मां की थाने के पुलिसकर्मी हर तरह की सहायता भी करते हैं।