मस्जिद ए उमर में मुकम्मल हुआ कुरान ए करीम

  • 4 years ago
रामपुर शाहाबाद नगर के मोहल्ला नई बस्ती में स्थित मस्जिद ए उमर में कुरान ए करीम तकमील हुआ, जिसमें मौलाना सलमान ने दो पारे रोज सुनाएं और कारी मुनाजिर ने सामा का हक निभाते हुए कुरान सुना।जुम्मेरात की रात को तकमीले कुरान हुआ इस मौके पर मौलवी सलमान ने बयान फ़रमाया कि रमजान इबादत का महीना है इसमें अल्लाह की मुकद्दस किताब नाजिल हुई ,उन्होंने फरमाया कि अपने बुरे आमलो को जलाकर राख कर देने का महीना है रमजान। आगे कहा कि अफ्तार करने पर अल्लाह पिछले गुनाहों को माफ कर देता है। इस मौके पर मस्जिद के इमाम सय्यद अली मुर्तुजा ने अपने बयान में कहा कि इस वक्त हमारे मुल्क में कोरोना नाम की बीमारी फैली हुई है हम लोगों को ध्यान रखना चाहिए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अफतार खजूर और पानी से भी कराया जा सकता है जरूरी नहीं अफ्तार कराने का बड़ा आयोजन कराया जाए। रोजेदार को अफ्तार कराने के लिए उनको घर जाकर उनकी मदद कराई जाए अफ्तार से अल्लाह बहुत खुश होता है। इस मौके पर मस्जिद के जिम्मेदार इमाम फारुख बैग ने कहा कि रोजे में झूठ बेईमानी से बचा जाए। उन्होंने लोगों से अपील कि कोरोना बीमारी को देखते हुए सभी लोग अपने घरों में रहकर इबादत करें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मस्जिदों में 5 लोग से ज्यादा एकत्र ना हो आखिर में मौलाना सलमान ने अल्लाह की बारगाह में हाथ उठाकर कोविड-19 कोरोनावायरस महामारी के खत्म होने के लिए देश और दुनिया की सलामती के लिए दुआएं की और कहा घरों में रहकर इबादत करें और गुनाहों से तौबा करें इस मौके पर मौलाना सलमान,अली मुर्तुजा, कारी मुनाजिर,मस्जिद के ज़िम्मेदार इमाम फारुख बैग, युसूफ, मौजूद रहे 5 लोगों ने ही तरावीह अदा की।

Recommended