बाइक चलाकर मुम्बई से आया शख्स निकला कोरोना पॉजिटिव
  • 4 years ago
गाजीपुर. नंदगंज थाना अंतर्गत खिदिरपुर गांव में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जनपद में हड़कम्प की स्थिति है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गांव में जाकर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति से पूछताछ की गई। उस व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री पता किया गया। कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल बनारस तथा उसके संपर्क में आए सभी 21 लोगों को एंबुलेंस द्वारा रेलवे ट्रेनिंग सेंटर गाजीपुर लाया गया है, जहां उनकी जांच कर रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक गाजीपुर की उपस्थिति में पूरे गांव को सैनेटाइज कराया गया है। जिलाधिकारी गाजीपुर और एसपी गाजीपुर ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पांच मई को दो लोग बाइक पर महाराष्ट्र से गाजीपुर आए थे। किसी ने चेक भी नहीं किया और हमारे यहां जनपद में जब ये आया तो लोकल पुलिस और गांववालों की मदद से इसका पता चला। जांच में इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके संपर्क में आए सभी 21 लोगों को रेलवे ट्रेनिंग सेंटर में कोरेंटाईन किया गया है। बता दें कि गाज़ीपुर में पहले के 6 कोरोना पॉजिटिव केस निगेटिव हो चुके थे कि इस नए केस के मिलने के बाद जिला प्रशासन और सतर्क हो गया है।
Recommended