Mother's Day || मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी

  • 4 years ago
रुके तो चांद जैसी, चले तो हवाओं जैसी


कहते हैं ईश्वर मां के रूप में खास तौर से हमारे लिए इस धरती पर उपस्थ‍ित होते हैं। हमारी अनकही बातों को समझने से लेकर, अव्यक्त और अनजानी संवेदनाओं की सहभागी बनने के लिए। कुछ मामलों में जीवन में कई उतार चढ़ावों का अकेले सामना करने के बाद भी वह कमजोर नहीं बल्कि और मजबूती से खड़ी होती है अपनी संतान के लिए। वह किसी पद विशेष से नहीं पहचानी जाती, ना ही मां के सर्वोच्च पद के आगे उसके लिए कोई और पदवी महत्वपूर्ण होती है.... दुनिया के लिए वह कोई भी हो, लेकिन बच्चे के लिए वह हमेशा ममतामयी और दुनिया से लडऩे को तैयार रहती है। आज मदर्स डे पर हम आपको मिलवाने जा रहे हैं एेसी ही कुछ ङ्क्षसगल मदर्स से। जो हर मुश्किल और चुनौती का सामना करते हुए खुद अपनी पहचान तो बना ही रही हैं साथ ही अपने बच्चों को भी आगे बढ़ा रही हैं।

Recommended