जब मदिरालय खोल दिए तो देवालय पर ताला क्यों - नवाब सिंह यादव

  • 4 years ago
यूपी के कन्नौज में समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद प्रतिनिधि नवाब सिंह यादव ने किसान-की समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों के साथ-साथ मजदूरों की भी समस्याएं बताई गयी है। जिसको लेकर उपजिलाधिकारी ने ज्ञापन लेकर समस्या का जल्द समाधान किए जाने का आस्वाशन दिया है। वहीँ उन्होंने शराब बिक्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि मदिरालय खुल रहे है देवालय में ताला है।

एसडीएम शैलेश कुमार को ज्ञापन देने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सपा के वरिष्ठ नेता नवाब सिंह ने बताया कि हमारे देश कृषि प्रधान देश है और लाॅकडाउन के डेढ़ माह में किसानों के सामने बड़ी समस्याएं खड़ी हैं। माना कि ग्रामीण क्षेत्र में किसान अपना काम कर रहे है। लेकिन उनके ट्यूबवेल खराब हो गया, उनका ट्रैक्टर खराब हो गया। उनका अन्य जो कृषि कार्य वाला यंत्र है वह खराब हो गया। घर में संभाल नही लेंगे उसके लिए तो दुकान पर जाना पड़ेगा। मैकेनिक की जरूरत पड़गी। हमने अनुरोध किया जो कृषि सम्बन्धित मैकेनिक की दुकानें है। उन्हें खोला जाये तत्काल और जिन दुकानों पर कृषि संबंधी उपकरण मिलते है उन्हें भी खोला जाये। खाद्य, बीज, और जो कीटनाशक दबायें है। वह दुकाने भी खोलने की इजाजत हमने मांगी है और संभवता एसडीएम साहब ने हमारा अनुरोध स्वीकार कर लिया है और कहा कि हम इन दुकानों का छूट दे रहे है। दूसरी एक समस्या कुछ लोगों व मजदूरों के सामने और है। जिन लोगों ने अपना आशियाना बनवाना चाहा था। अपना पुराना घर तोड़ कर नया बनवाना चाह रहे थे लाॅकडाउन लग गया, घर अधूरा पड़ा है चार दिन बाद बारिश होगी कहां रहेंगे अभी तो रह लेते है वह गरीब आदमी कैसे रहेगा। इसलिए उन्हें शोसल डिस्टेंसिंग के आधार पर मजदूरों के लिए उन्हें अनुमति प्रदान की जाये। उन अधूरे निर्माणों को गरीबों के पूरे कराये जायें जिससे उन्हें मकान भी बन जायेगा और कुछ मजदूरों को मजदूरी भी मिल जायेगी। उन्होंने बताया कि आप देख रहे है कि जो यह मोची है या साइकिल मोटरसाइकिल पंचर की दुकानें है ऐसी दुकानों के लिए भी हमलोगों ने अनुमति मांगी है। उन्हें छूट मिलनी चाहिए उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के आधार पर उन्हें काम करने की इजाजत मिलनी चाहिए।

Recommended