उदयपुर का कांजी का हाटा इलाका अब एक बड़े हॉटस्पॉट के रूप में सामने आया है!

  • 4 years ago
लेकसिटी उदयपुर (Udaipur) में शुक्रवार को हुए कोरोना (COVID-19) के महाविस्फोट से प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. यहां एक दिन में कुल 65 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

--bl--

जिला कलक्टर ने उदयपुर के निगम क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया है. 3 मई के बाद दी गई सभी शिथिलता रद्द कर दी गई है. पॉजिटिव मरीजों के निवास स्थान के एक किलोमीटर की एरिया में कर्फ्यू लगा दिया है.

--bl--

कांजी का हाटा इलाका बना हॉट-स्पॉट

मुख्य चिकिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि सुबह से शाम से तीन अलग-अलग फेज में ये संक्रमित सामने आए हैं.

सुबह 2 पॉजिटिव पाए गए थे. रात 9 बजे आई रिपोर्ट में 57 और मरीज पाए गए. उसके बाद देर रात 6 और मरीजों की पुष्टि हुई. उदयपुर का कांजी का हाटा इलाका अब एक बड़े हॉटस्पॉट के रूप में सामने आया है

क्योंकि शुक्रवार को सामने आए मरीजों में 54 लोग इसी इलाके के हैं. वहीं अन्य मरीज नाडा खेड़ा, नीमच माता देवाली और हरिदास जी की मगरी इलाकों में पाए गए हैं. शुक्रवार रात तक उदयपुर जिले में कुल 85 संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं.

यूआईटी का एक होमगार्ड संक्रमित पाया गया था

2 दिन पहले यूआईटी का एक होमगार्ड संक्रमित पाया गया था. वह कांजी का हाटा इलाके का रहने वाला है. उसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने उसके परिवार के 11 लोगों को क्लोज कांटेक्ट होने के चलते चिकित्सालय में एडमिट किया था.

परिवार की जांच में कुल 5 लोग और संक्रमित पाए गए. उसके बाद बड़े स्तर पर इलाके में सेम्पलिंग का कैंप लगाया गया वहीं यूआईटी और नगर निगम में भी सेम्पल लिए गए. होमगार्ड के परिवार में महिलाएं नगर निगम में बतौर सफाई कर्मचारी काम करती हैं.

--bl--

5500 घरों से सेम्पल लेने की प्लानिंग

देर शाम तक आई रिपोर्ट में नगर निगम के 22 सफाई कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं यूआईटी के भी 3 कर्मचारी संक्रमित लोगों की सूची में शामिल थे.

निगम और यूआईटी में संक्रमित कर्मचारी सामने आने के बाद अब और बड़े स्तर पर सेम्पलिंग कराई जाएगी. सभी सफाई कर्मचारियों के सेम्पल लेने की भी तैयारी की जा रही है.

नगर निगम के आयुक्त ने भी सभी सेक्टर्स में लगे सफाई कर्मचारियों और जमादारों की 2 दिन तक छुट्टी की भी घोषणा कर दी है.

अंदरुनी शहर में सख्ती बरतते हुए लोगों की आवाजाही को पूरी तरह से रोक दिया गया है. शनिवार से यहां सेम्पलिंग का कार्य और भी तेजी से किया जाएगा.

4 स्थानों पर सेम्पलिंग की जाएगी. चिकित्सा विभाग ने प्रभावित इलाके में 5500 घरों से सेम्पल लेने की प्लानिंग बनाई है.

Recommended