Lockdown : Amit Shah ने Mamta Banerjee को लिखा पत्र, लगाए गंभीर आरोप | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
Due to the lockdown, all governments are working vigorously for the return of migrant laborers trapped in the country. Meanwhile, the Chief Minister of West Bengal has banned the entry of all migrant labor trains coming into the state. Home Minister Amit Shah has also written a letter to the Chief Minister on this matter .. In this letter, the Home Minister said that the Center is not getting support from the Government of Bengal for the return of stranded migrants. Accusing the government that the railway-run labor trains were not allowed to run in the state and this would cause "injustice" to the Bengali migrants stranded across the country.

लॉकडाउन के चलते देशभर में फंसे प्रवासी मजदूरों के घर वापसी का लेकर सभी सरकारें जोर शोर से काम कर रही हैं. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने राज्य में आने वाली सभी प्रवासी श्रमिक ट्रेनों की एंट्री पर बैन लगा दिया है. इस मामल पर गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है.. इस पत्र में गृह मंत्री ने कहा कि फंसे हुए प्रवासियों की वापसी को लेकर केंद्र को बंगाल सरकार से समर्थन नहीं मिल रहा है.अपने पत्र में गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल सरकार पर आरोप लगाया कि रेलवे द्वारा चलाए गए श्रमिक ट्रेनों को राज्य में नहीं चलने दिया और इससे देशभर में फंसे बंगाली प्रवासियों के लिए "अन्याय" होगा.

#Lockdown #AmitShah #MamtaBanerjee

Recommended