कैराना: श्रमिक मजदूरों का एक बार फिर आना शुरू, स्कैनिंग कर भेजा जा रहा घर

  • 4 years ago
वैश्विक महामारी के कारण लाॅक डाउन लगने के बाद दूसरे राज्यों में रह रहे श्रमिक मजदूरों का लाने का कार्य एक बार फिर शुरू कर दिया गया हैं। जहां पर मजदूरों को लाने के बाद उनकी थर्मल स्कैनिंग व प्रशासन द्वारा जारी सूची से मिलान करने के बाद बसों के द्वारा मजदूरों को उनके गृह जनपद भेजा जा रहा है। कोरोना काल के चलते देशभर में लाॅक डाउन लग गया था। जिसके बाद उत्तर प्रदेश के हजारों श्रमिक मजदूर हरियाणा, पंजाब व राजस्थान में फंस गए थे। वहीं दूसरे राज्यों में फंसे प्रदेश के श्रमिक मजदूरों को लाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिए थे। जिसके बाद गत 26 अप्रैल को भी हजारों मजदूरों को हरियाणा रोडवेज बस के द्वारा जनपद शामली के कैराना में बनाए गए राधा स्वामी सत्संग भवन के शेल्टर होम में लाया था तथा उनको यूपी रोडवेज बस के द्वारा उनके गृह जनपदों में भेज दिया गया था। लेकिन एक बार फिर बाकी बचे हुए मजदूर पैदल व साइकिल से चलने को मजबूर हो गए थे। प्रशासन द्वारा शनिवार को हरियाणा रोडवेज की बसों से मजदूरों का लाने का कार्य शुरू कर दिया हैं। कैराना पानीपत खटीमा राजमार्ग पर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में बने शेल्टर होम में जिलेवार सूची लगाई गई हैं। जहां पर मजदूर अपने अपने जिलों को जाने वाली बसों में सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं। एसडीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि शाम तक करीब 4000 मजदूरों को लाया जाएगा। जिनकी शेल्टर होम में डॉक्टरों द्वारा थर्मल स्कैनिंग करने व प्रशासन द्वारा मजदूरों के नाम पते की सूची से मिलान किया जा रहा हैं। जिसके बाद उनको उनके गृह जनपद भेजा जा रहा हैं। जहां पर उनको वहां के प्रशासन द्वारा उनके गृह जनपद भेजा जाएगा।

Recommended