कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने पुलिस पर लगाया आरोप, वीडियो वायरल

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर से सहारनपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता इमरान मसूद का पुलिस पर बड़ा आरोप। पुलिस एक धर्म के लोगों पर जुल्म कर रही है। बीती रात देवबंद में पुलिस ने घरों में घुसकर जुल्म किया, मुस्लिम महिलाओं तक से मारपीट की गई।इमरान मसूद ने कहा रमज़ान के महीने में भी पुलिस ऐसी हरकते कर रही है ना बर्दास्त किये जाने करने वाली है इमरान मसूद ने कहा हमने लॉक डाउन के दौरान पूरी तरह से पुलिस प्रशासन को समर्थन किया मगर पुलिस में कुछ विकृत पर्वर्ती के लोग मौजूद हैं जो ज़ुल्म कर रहे हैं।पुलिस पहले ये बताए कि वो कोरोना से लड़ रही है या एक धर्म के लोगों से लड़ाई लड़ रही है।इमरान मसूद ने सहारनपुर के सांसद हाजी फजलुर्रहमान पर कटास करते हुवे कहा की ये सब कमज़ोर लोगों को अपना नेता चुनने का परिणाम है अगर आज हम मजबूत होते तो पुलिस प्रशासन ये सब नही कर पाता।

Recommended