19 मजदूर फिर सड़क पर, निकाला शेल्टर होम से

  • 4 years ago
JAIPUR
लॉकडाउन के चलते बेघर हुए प्रवासियों के लिए बनाए गए एक शेल्टर होम से शुक्रवार को 19 लोगों को निकाल दिया गया। शास्त्री नगर स्थित अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के भवन में यह शेल्टर होम चलाया जा रहा था। इसमें 19 लोग रह रहे थे। शुक्रवार को यहां रह रहे दिल्ली, मुम्बई, झारखंड, बंगाल और राजस्थान के अन्य हिस्सों के प्रवासियों को शेल्टर होम कर्मचारियों ने बाहर निकाल दिया। यहां रह रहे श्रीगंगानगर के अनिल ने बताया कि वो जयपुर एक घर में हाउस​कीपिंग का काम करता था। मालिक ने निकाल दिया तो वो सड़क रास्ते से श्रीगंगानगर जा रहा था। तब पुलिस ने उसे पकड़कर इस शेल्टर होम में भेजा था। ऐसे ही यहां रह रही बंगाल की संध्या का कहना है कि जयपुर मजदूरी के लिए आई थी। लॉकडाउन के दौरान सड़क पर ही रह रही थी, पुलिस ने ही इस शेल्टर होम तक पहुंचाया था। अब कर्मचारियों ने फिर से सड़क पर खड़ा कर दिया है। उनसे पूछा कि क्यों निकाला जा रहा है तो कोई जवाब नहीं दे रहा। हर कोई कह रहा है कि पैदल ही अपने घर चले जाओ। यहां दोबारा मत आना।

Recommended