अब 23 अगस्त को होगी JEE Advanced परीक्षा

  • 4 years ago

— पहले 17 मई को होनी थी परीक्षा

जयपुर। देशभर में कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन है, ऐसे में परीक्षा की तिथियों में भी परिवर्तन किया गया है। जेईई मेन और नीट के बाद अब जेईई एडवांस्ड परीक्षा की तिथि भी घोषित हो गई है। केन्द्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया कि परीक्षा अब 23 अगस्त को होगी, पहले यह परीक्षा 17 मई को होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस व लॉकडाउन के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। जेईई एडवांस्ड परीक्षा के जरिए ही देश के 23 प्रतिष्ठित आईआईटी संस्थानों में एंट्री मिलती है।

गौरतलब है कि इससे पहले हाल ही इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 2020 और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तिथियों की घोषणा की थी। नए परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार जेईई मेन परीक्षा 18 जुलाई से शुरू होकर 23 जुलाई तक होगी। नीट यूजी 2020 का आयोजन 26 जुलाई को किया जाएगा। नीट में इस बार 16 लाख से ज्यादा उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं।

जेईई मेन जनवरी और अप्रेल के एनटीए स्कोर के आधार पर रैंक लिस्ट जारी होगी। इसके बाद आईआईटी में प्रवेश दिलाने वाली परीक्षा जेईई एडवांस्ड परीक्षा आयोजित होगी।

Recommended