World Red Cross Day: 8 May को क्यों मनाते है ये दिन, कोरोना में क्या है इसकी भूमिका | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
World Red Cross Day 2020: Know The History And Significance Of The Day. The Red Cross Day is marked with celebrations across the globe to commemorate the efforts of the organization in protecting the human life and to help the people who happen to be in vulnerable areas.

मानवीय जीवन और स्वास्थ्य की सुरक्षा के मिशन के साथ साल 1863 में स्थापित किए गए संगठन रेड क्रॉस अपने वॉलेंटियर वर्क यानी स्वयंसेवा के लिए जाना जाता है। ये एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसका मुख्यालय स्विटजरलैंड के जेनेवा में है। इस संस्था को साल 1917, 1944 और 1963 में नोबेल शांति पुरस्कार मिल चुका है। इसकी स्थापना हेनरी ड्यूडेंट ने की थी, जिनका जन्म आठ मई को ही हुआ था। इसलिए हर साल आठ मई को रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है।

#WorldRedCrossDay #WorldRedCrossDay2020 #IFRC
Recommended