सरकार ने खरीदा 2.61 लाख टन दलहन

  • 4 years ago
सरकार ने मूल्य समर्थन योजना के तहत चालू रबी विपणन सीजन 2020-21 के दौरान अब तक किसानों से समर्थन मूल्य पर 2682 करोड़ रुपए की 2.61 लाख टन दलहन और 3.17 लाख टन तिलहनी फसलों की खरीद की है।

राज्य सरकारों के अनुरोध पर पीएसएस योजना के तहत न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नेफेड आदि नोडल एजेंसी दलहन और तिलहनों की करती है। कोविड.19 महामारी को देखते हुए, रबी फसलों के लिए पीएसएस योजना के तहत एक किसान से दैनिक खरीद की सीमा 25 क्विंटल से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रतिदिन कर दी गई है।
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अनुसार तिलहन और दलहन की खरीद एमएसपी पर की जा रही है तथा अब तक 2682 करोड़ रुपये की खरीद की जा चुकी है, जिससे 3 लाख 25 हजार 565 किसान लाभान्वित हुए हैं। कुल खरीद में से अब तक मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा जैसे छह राज्यों में 1 से 2 मई तक लगभग 14 हजार 859 टन दलहन और 6706 टन तिलहन खरीदे गए हैं। मंत्रालय के दूसरे अनुमान के अनुसार, वर्ष 2019 के रबी सीजन के दौरान दलहन और तिलहन का उत्पादन क्रमश: 151.1 लाख टन और 107.5 लाख टन होने का अनुमान है। मंत्रालय के अनुसार, राज्य की ओर से संचालित एजेंसियों ने अब तक रबी की प्रमुख फसल, गेहूं की समर्थन मूल्य पर 181.36 लाख टन की खरीद की है। कोविड.19 संकट के बीच, किसान खरीफ ग्रीष्मकालीन फसलों की बुवाई कर रहे हैं जहां रबी फसलों की कटाई हो चुकी है।

Recommended