यूपी के 67 जिलों में फैला कोरोना वायरस, देखें लखनऊ के ताजा हालात

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है. बुधवार को राज्य में कोरोना वायरस के 118 नए मामले सामने आए. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2998 तक पहुंच गई है. यह वायरस अब तक राज्य में 60 लोगों की जान ले चुका है और 67 जिलों में अपने पैर पसार चुका है. 2998 मामलों में से तबलीगी जमात और उनके संपर्क में आए कोरोना मरीजों की संख्या 1152 है. राज्य में अभी कोरोना वायरस (Corona virus) के 1808 सक्रिय मामले हैं. हालांकि राहत वाली बात यह है कि 1130 लोग ठीक हो चुके हैं, जिन्हें इलाज पूरा होने पर घर भेज दिया गया है. यूपी में अब तक 37900 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले. 10797 लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में रखा गया है.
#Coronavirus # Covid19 #Lockdown

Recommended