आज राजस्थान में 35 नए पजटिव मरीज मिले

  • 4 years ago
आज राजस्थान में 35 नए पजटिव मरीज मिले
सवाईमाधोपुर में 1 कोरोना मरीज की मौत
जयपुर 22, पाली7,डूंगरपुर,अजमेर में 2-2, अलवर,चितौड़गढ़ में 1-1 पॉजिटिव मिला
प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 3193
90 कोरोना संक्रमित मरीजों की अब-तक मौत

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में कुल 35 नए मामले सामने आए है। जिनमें से सर्वाधिक 22 जयपुर के है। जयपुर के अलावा पाली में 7, अलवर,चित्तौड़गढ़ में 1-1और डूंगरपुर , अजमेर में 2-2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। सवाईमाधोपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हुई। प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा अब 90 पहुंच गया है। बात करें टेस्ट की स्थिति की तो प्रदेश में 1 लाख 34 हजार 987 सैंपल लिए जा चुके है इनमें से 1 लाख 28 हजार 297 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है वहीं 3193 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी 3 हजार 497 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।

जयपुर में 22 नए पॉजिटिव मिले
आज सुबह आई रिपोर्ट में राजधानी जयपुर में सबसे अधिक 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। जिले में अब पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1069 हो गया वहीं 52 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई। आज सुबह मिले 22 कोरोना मरीज परकोटे सहित अन्य क्षेत्रों के है ।

पाली 7, डूंगरपुर,अजमेर में 2-2 मरीज मिले
आज सुबह पाली जिले में 7 और डूंगरपुर,अजमेर जिले में दो-दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले । पाली में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 35, डूंगरपुर 9 और अजमेर में 179 हो गई है । इन जिलों के अलावा अलवर और चितौड़गढ़ जिले में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिला ।

इधर प्रदेशभर में नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के साथ-साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। बता दें अब-तक मिले पॉजिटिव मरीजों में लगभग आधे मरीज रिकवर हो चुके है। 6 मई सुबह 9 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेशभर में 3193 पॉजिटिव मरीज मिल चुके है । 3193 मरीजों में से 1536 मरीज रिकवर हो चुके है जबकि 1567 अभी एक्टिव केस है। यानि हम कह सकते है अभी प्रदेश में 1567कोरोना पॉजिटिव केस है । इनके अलावा 90कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है । बड़ी राहत वाली बात ये है की रिकवर हुए केसों में 1131 मरीजों को तो अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया जा चुका है ।

Recommended