शराब बिक्री से नाराज पद्मश्री जनक पलटा- "कोरोना से ज्यादा खतरनाक है शराब का वायरस, बंद रखें दुकानें"
  • 4 years ago
पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश में शराब बिक्री शुरु हो गई है। हालांकि ठेकेदारों और सरकार के बीच मतभेद की स्थिति के बाद कई जगह दुकानें बंद रही। लेकिन देश के अलग अलग हिस्सों से ऐसी तस्वीरें सामने आई जो वाकई लापरवाही दर्शा रही हैं। लोग शराब दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग भूल भीड़ लगाए खड़े हो गए। लॉकडाउन का जमकर उल्लघंन हुआ। ऐसे में पद्मश्री जनक पलटा मगिलियन ने अपील की है कि शराब दुकानों को बंद रखें। उन्होंने कहा कि शराब बिक्री के बाद लोग भूल गए कि लॉकडाउन लागू है। कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लोगों को तय करना होगा कि उन्हें पीना है या जीना है। साथ ही उन्होंने सरकारों से अपील की है, भारत में स्थिति नियंत्रित है लेकिन शराब दुकानें खुलने से संक्रमण का खतरा है। सरकारों को समझना होगा कि शराब का वायरस, कोरोना के वायरस से कई गुना खतरनाक है। राज्य सरकारें भले ही शराब बिक्री से राजस्व बढ़ाने की बात कर रहे हैं, लेकिन अगर शराब बिक्री से परिस्थितियां बिगड़ी तो दोगुना पैसा इस पर खर्च होगा। यह बहुत भारी पडेगा।
Recommended