'प्यार का नगमा' से मनाइए नए साल 2018 का जश्न

  • 4 years ago
नए साल की पूर्व संध्या पर दर्शकों के 2017 की सुनहरी यादों को समेटने और साल 2018 के स्वागत के लिए हमारे सहयोगी चैनल न्यूज नेशन ने 'प्यार का नगमा' कार्यक्रम का आयोजन किया। गीतकार और कवि संतोष आनंद के गानों पर दर्शक जमकर झूमे और कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में बैंड के गायकों ने पुराने और नए गानों का ऐसा फ्यूजन बनाया कि लोग थिरकने के लिए मजबूर हो गए।