Lockdown: सब्जियां, फल-फूल उपजाने वाले किसान हताश | Quint Hindi

  • 4 years ago
लॉकडाउन देशभर के किसानों के लिए संकट बना गया है. खासतौर पर सब्जियां, फल-फूल उपजाने वाले किसान और दूध, अंडे का कारोबार करने वाले किसान हताश हैं. इन किसानों को जबरदस्त घाटा हो रहा है. किसानी के लिए जरूरी चीजें बाजार में मिल नहीं रही हैं. तो वही अपनी फसल बेचने पर भाव नहीं मिल रहा. डेरी चलाने वाले किसानों की दूध की बिक्री घटी और उनको चारा नहीं मिल रहा हैं. किसानों को उनका उत्पाद बेचने के लिए मार्केट तक जाने में ट्रांसपोर्ट की समस्या आ रही है. वहीं पोल्ट्री का काम करने वाले कामगार बताते हैं कि लॉकडाउन लगने के बाद से अंडे की डिमांड घट गयी है. वहीं मुर्गियों के दाने के लिए पैसे तक नहीं निकल रहे हैं.

Recommended