Coronavirus से जंग में मिल रही कामयाबी, 24 घंटे में एक हजार से ज्यादा मरीज हुए ठीक | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
To prevent the spread of corona virus infection, the third phase of the announced lockdown in the country has increased for 2 more weeks from Monday today. Meanwhile, the Ministry of Health has reported relief. The Health Ministry said that in the last 24 hours, more than a thousand people have recovered from Corona and this is now a record in itself. In all, 11,706 people have recovered from Corona in the country. He said that the recovery rate has also increased and it has increased to more than 27 percent i.e. 27.52 percent.

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में घोषित लॉकडाउन का तीसरा चरण आज सोमवार से 2 और हफ्ते के लिए बढ़ गया है. वहीं इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने राहत की खबर दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 1074 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं और ये अब अपने आप में रिकॉर्ड है. कुल मिलाकर देश में कोरोना से 11,706 लोग ठीक हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि रिकवरी रेट भी बढ़ा है और ये बढ़कर 27 फीसदी से ज्यादा यानी 27.52 फीसदी हो चुका है.

#Coronavirus #HealthMinistry #oneindiahindi
Recommended