Coronavirus: Indian Scientist ने तैयार की स्वदेशी Test kit, 90 मिनट में होगी जांच | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
GCC Biotech (India) Pvt. Ltd, a Department for Scientific & Industrial Research (DSIR), under the Union Ministry of Science & Technology accredited, and ISO 13485 certified Biotech reagent manufacturing company based in West Bengal, developed a SARSCov-2 viral RNA detection kit named DiAGSure nCOV-19 Detection Assay to meet the diagnostic testing challenges the country is presently facing.

जीसीसी बायोटेक कंपनी के प्रवक्ता डॉ अविजीत घोष ने बताया कि किट का नाम डीआईएजीस्योर एन कोव-19 रखा गया है। इस किट को ICMR की ओर से मंजूरी भी मिल गई है। बताया जा रहा है कि देश में कोविड-19 की जांच के लिए सबसे सस्ती किट है। इसकी कीमत 500 रुपए है। इसमें 90 मिनट के दौरान वायरस की जांच करने की क्षमता है।

#Coronavirus #COVID-19 #TestKit #GCC-Biotech
Recommended