इंदौर- ग्रीन अस्पताल के 2 डॉक्टर निकले कोरोना संक्रमित, सील किया गया अस्पताल
  • 4 years ago
इंदौर में भले ही कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी होने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन जो नए मामले सामने आ रहे हैं वे प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। अब इंदौर के एक निजी अस्पताल के तो डॉक्टरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि दोनों डॉक्टर जिस अस्पताल में सेवा दे रहे थे अब वहां भर्ती मरीजों की और उनके परिजनों की साथ में अस्पताल के दूसरे स्टाफ की जांच की जाना प्रशासन के लिए चुनोतिपूर्ण होगा। दरअसल आज जिला प्रशासन ने शहर के मध्य क्षेत्र राजवाड़ा स्थित अर्पण नर्सिंग होम को सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी डॉक्टर के मुताबिक एसडीएम के आदेश के मुताबिक कार्रवाई की गई है। अस्पताल के 2 डॉक्टर कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। गौरतलब है कि अर्पण नर्सिंग होम को ग्रीन अस्पतालों की श्रेणी में रखा गया था, ऐसे में यहां के दो डॉक्टरों के संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोनावायरस के फैलाव की आशंका जताई जा रही है।
Recommended