JEE Mains-NEET 2020 : छात्रों का इंतजार होगा खत्म,परीक्षाओं की नई तारीख का ऐलान जल्द| वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The new dates of JEE and NEET examinations will be announced on Tuesday, May 5 due to the outbreak of Corona virus and the release of lockdown. The Union Ministry of Human Resource Development (HRD) has been informed that the new date for JEE Mains and NEET examinations will be announced on May 5. Senior officials of the ministry have said that the new dates will be announced on Tuesday by Human Resource Development Minister Ramesh Pokhriyal. In addition, HRD ministers will also interact with students online.

कोरोना वायरस के फैलने और लॉकडाउन जारी होने के चलते टाली गईं जेईई और नीट परीक्षाओं की नई तारीख मंगलवार यानि की पांच मई को घोषित की जाएंगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि कि पांच मई को जेईई मेंस और नीट परीक्षाओं की नई तारीख घोषित की जाएगी। मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि नई तारीखों की घोषणा मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल करेंगे। साथ ही एचआरडी मिनिस्टर छात्रों से ऑनलाइन संवाद भी करेंगे।

#Lockdown #JEEMainsNEET2020Exams
Recommended