NEET और JEE एग्जाम की तिथियों का 5 मई को चलेगा पता
  • 4 years ago
— परीक्षा ति थि की घोषणा कर सकते हैं एचआरडी मंत्री
— जून के अंतिम सप्ताह में हो सकती है परीक्षा
जयपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के चलते देशभर में लॉकडाउन है। ऐसे में सभी विद्या र्थी अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान हो रहे हैं। खासकर इंजीनियरिंग और मेडिकल में दाखिला लेने वाले अभी कुछ ज्यादा ही परेशान हो रहे हैं। अब इन विद्यार्थियों को कुछ राहत मिल सकती है।

नीट और जेईई मेन एग्जाम की तिथियों की मंगलवार को मानव संसाधन विकास मंत्री घोषणा कर सकते हैं। मंत्री मंगलवार दोपहर 12 बजे वेबिनार के जरिए विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इसी कार्यक्रम में वे नीट और जेईई एग्जाम की तिथियों की भी घोषणा कर सकते हैं। मंत्रालय द्वारा जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। जानकारों के अनुसार दोनों ही परीक्षाएं जून के अंतिम सप्ताह में हो सकती हैं। गौरतलब है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कोरोना के चलते अप्रेल मे होने वाली जेईई और बाद में नीट की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया था। मंत्रालय ने मई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा कराने की तैयारी भी की थी, लेकिन लॉकडाउन के 17 मई तक बढ़ने के कारण मई के आखिरी सप्ताह में परीक्षा होना अब मुश्किल है।

कोविड—19 लाकडाउन के चलते विद्यार्थियों के मन में उठ रहे प्रश्नों का मंत्री जवाब देंगे। 5 मई को मंत्री सिर्फ विद्यार्थियों से ही संवाद करेंगे। विद्यार्थी अपने सवाल मंत्रालय, मंत्री के टविटर और फेसबुक पेज पर भेज सकते हैं। इससे पूर्व वे वेबिनार के जरिए 27 अप्रेल को अभिभावकों और विद्या र्थियों से संवाद कर चुके हैं।

मंत्री कल विद्यार्थियों को मंत्रालय की ओर से चलाए जा रहे ऑनलाइन शिक्षा के लिए विभिन्न अभियानों और योजनाओं के बारे में भी बताएंगे।
Recommended