डर गया मौलाना साद! वेबसाइट और फेसबुक पेज को अपना मामने से इनकार किया

  • 4 years ago
मौलाना साद की कारस्तानियों का लगातार खुलासा हो रहा है. न्यूज नेशन ने बताया था कि मौलाना साद अपने भड़काऊ बयान लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट करता है. अब Delhimarkaz.com पर एक डिस्क्लेमर चल रहा है. जिसमें कहा जा रहा है कि यह वेबसाइट दिल्ली मरकज की ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है. इस वेबसाइट ने तमाम फेसबुक पेज को भी ऑफिशियल नहीं कहा है.

Recommended