उत्तर प्रदेश: कांस्टेबल ने मानसिक विक्षिप्त युवक को बेरहमी से पीटा, कांस्टेबल सस्पेंड, वीडियो वायरल

  • 4 years ago
उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस की बर्बरता का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें दो पुलिसकर्मी गांव के एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए दिख रहे हैं। पीड़ित युवक उन पुलिस वालों से दया की भीख मांग रहा है। करीब दो मिनट का यह वीडियो पास ही छत पर मौजूद शख्स ने बनाया है। घटना शनिवार की बताई जा रही है। कांस्टेबल जिस युवक को पीट रहे हैं, वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। वही विभागीय सूत्रो द्वारा मिली जानकारी में सिपाही प्रवीन और सुभाष द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी अनुसार एक सिपाही को एसएसपी इटावा में रात्रि में ही सस्पेंड किया गया है। लेकिन एक सिपाही कार्यवाही से आखिर क्यों अछूता? इस पर सवाल अभी भी बना हुआ है।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है। पुलिस ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि वीडियो में पिट रहे शख्स का नाम सुनील यादव है। वह नशेड़ी प्रवृत्ति का है और कई बार ग्रामीणों पर हमला कर चुका है। गांव के रहने वाले एक शख्स की सुनील के खिलाफ मिली मारपीट की शिकायत पर ही पुलिसकर्मी वहां गए थे। जैसे ही वह वहां पहुंचे, सुनील ने चाकू निकाल लिया। आरोपी को काबू में करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।