कोरोना वॉरियर्स को वायुसेना ने ऐसे किया सलाम, बजती रहीं तालियां... वीडियो बनाते रहे लोग
  • 4 years ago
जयपुर मे दिखाए वायुसेना के विमानों ने कर​तब
अस्पतालों पर की फूलों की बारिश, छतों पर आ गया शहर
जयपुर
कोरोना से लड़ रहे वॉरियर्स को सलामी देने के लिए वायुसेना भी आ पहुंची। वायुसेना के विमानों ने आज जयपुर शहर में कई जगहों पर करबत दिखाए और अस्पतालों पर फूलों की बारिश कर वॉरियर्स का सम्मान किया। विमानों की आवाजें सुनकर लोग छतों पर जमा हो गए और वीडियो बनाने लगे। लोगों ने तालियां बजाकर वायुसेना का सम्मान भी किया। वायुसेना ने इसके लिए शनिवार को ही तैयारी कर ली थी। शनिवार को ही जोधपुर से दो विमान जयपुर पहुंच चुके थे और एसएमएस अस्पताल एवं आसपास के क्षेत्र में विमानों ने अभ्यास भी किया था। आज सवेरे करीब दस बजे वायुसेना के चॉपर हैलीकॉप्टर्स ने एसएमएस अस्पताल और आरयूएचएस अस्पताल पर फूलों की बारिश करते हुए मेडिकल टीमों को प्रोत्साहित किया। उसके बाद लडाकू विमान ने करीब साढ़े दस बजे विधानसभा के उपर अपनी क्षमाताओं का प्रदर्शन किया। इस दौरान छतों पर भीड़ बढ़ती रही और विमानों के इन करतब को लोग अपने मोबाइलों में कैद करते रहे।
Recommended