कुरसठ कस्बा तीन दिनों के लिए पूरी तरह सील

  • 4 years ago
नगर पंचायत कुरसठ आज रात 12 बजे से कस्बे को तीन दिन के लिए पूरी तरह बंद करने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 10 टीमों को रवाना किया गया। सीएचसी प्रभारी डॉक्टर संजय कुमार ने तैयार किए गए माइक्रोप्लान के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की 10 टीमों द्वारा थर्मल स्कैनिंग प्रत्येक वार्ड में घर-घर में की जायेगी| इस दौरान जिला प्रशासन के अग्रिम नगर की समस्त प्रकार की दुकाने, बैंक एवं सभी प्रकार का आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा| लोगों को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति हेतु घर-घर सुविधा के अन्तर्गत वितरित पैम्पलेट के अनुसार नामित वालेंटियर एवम् निकाय कर्मी के माध्यम से की जायेगी जिसके लिये व्यापक रूप से प्रचार प्रसार मोबाइल नम्बर सहित कराया जा रहा है| नागरिकों से अपील है कि सम्पूर्ण लॉक डाउन(कर्फ्यू) के दौरान अपने घर के बाहर ना निकलें| तथा किसी प्रकार की दुकानें (पास/ पास रहित) ना खोलें| लॉक डाउन का उल्लघंन करने पर धारा 188 कै अन्तर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा कार्यवाही सुनिश्चि की जायेगी।

Recommended