Sanath Jayasuriya:Sri Lanka's greatest Player who helped team to win 1996 World Cup| वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
Sanath Jayasuriya was exceptional in 1996 World cup. In six innings, Jayasuriya had aggregated 221 runs at an average of 36.83. Not lofty by any standards. But it wasn't the runs that mattered anymore. It was the way he got them. Striking at 131.54, Jayasuriya had softened the ball and the bowlers before Aravinda de Silva and Arjuna Ranatunga walked in. He helped his team to win the World cup tournament.

विश्व क्रिकेट में कई ऐसे उदाहरण हैं. जब कोई खिलाड़ी टीम में आया तो गेंदबाज के तौर पर और बन गए दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज. उनमें से एक नाम सनथ जयसूर्या का भी है. श्रीलंका के महान खिलाड़ी सनथ जयसूर्या की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी. शुरूआती दौर में सनथ जयसूर्या निचले क्रम में बल्लेबाजी करते थे और गेंदबाजी के तौर पर वो टीम में आए थे. मगर, एक विश्वकप ने उनकी जिंदगी बदल दी. 1996 विश्वकप, सनथ जयसूर्या की जिंदगी का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा. लेकिन, विश्वकप पर जाने से पहले आपको थोड़ा पीछे की जानकारी दे देते हैं. जयसूर्या ने 1989 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया.

#SriLanka #SanathJayasuriya #1996WorldCup
Recommended