Lockdown 3.0 : Modi Govt. ने दी Online Delivery को मंजूरी, खरीद पाएंगे Phone-Laptop | वनइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
In view of the Corona crisis, the central government has extended the nationwide lockdown period to 17 May. Along with this, to prevent the spread of Corona virus infection, various regions are now divided into four zones (Green, Red, Orange and Containment Zone) across the country. The third phase of the lockdown starts on May 4, with some relaxation in the Green and Orange zones. The good thing about this lockdown is that e-commerce companies like Amazon and Flipkart will also be able to deliver non-essential products.

कोरोना संकट को देखते हुए केंद्र सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 17 मई तक कर दिया है। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए अब देशभर के विभिन्न क्षेत्रों को चार जोन (ग्रीन, रेड, ऑरेंज और कंटेनमेंट जोन) में बांटा गया है। लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से शुरू हो रहा है, इसके साथ ही ग्रीन और ऑरेंज जोन में कुछ ढील भी दी गई है। इस लॉकडाउन की अच्छी बात यह है कि अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां गैर जरूरी प्रॉडक्ट्स की भी डिलीवरी कर पाएंगी।

#LockdownExtended #Lockdown3.0 #CoronaLockdown
Recommended