शामलीः लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां, कॉस्मेटिक की दुकाने खुली, पुलिस ने की कार्रवाई
  • 4 years ago
देश में लॉकडाउन जारी है पर कुछ लोग है कि लॉकडाउन का पालन ही नहीं कर रहे है। जनपद शामली के कस्बा कैराना में प्रशासन के निर्देशों के बावजूद लाॅकडाउन का उल्लंघन कर प्रतिबंध दुकाने खोली जा रही थी। जिसके बाद सूचना पर पुलिस ने तीन दुकानों पर छापा मारा। पुलिस तीनों दुकानदारों के बयान दर्ज कर मुकदमे की तैयारी में जुटी हुई हैं। शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर के निर्देश पर लाॅक डाउन में आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खोलने की छूट दी गई हैं। जिसके तहत सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली जाती हैं। इसी के बीच शनिवार को कैराना के मोहल्ला गुंबद स्थित जोड़वा कुआं के पास अंकित, अंशुल व श्याम नामक दुकानदारों द्वारा कॉस्मेटिक की 3 दुकानें खोल रखी थी। वही इसी दौरान बाजार में गश्त कर रहे कोतवाली प्रभारी यशपाल धामा को कॉस्मेटिक की दुकानें खुलने की सूचना मिली। जिसके बाद कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा तीनों दुकानों पर छापेमारी की। कैराना कोतवाली पुलिस ने तीनों दुकानदारों के बयान दर्ज किए तथा आगे की कार्यवाही में जुटी हुई हैं। इस दौरान तीनों दुकानदार दुकान खोलने का अलग-अलग बहाना बनाते नजर आएं। पुलिस ने आरोपी दुकानदारों को हडकाते हुए मुकदमा लिखने की चेतावनी दी हैं। वहीं बताया गया हैं कि तीनों दुकानदार प्रतिदिन अपनी-अपनी कॉस्मेटिक की दुकानों में ग्राहकों को बुलाकर शटर नीचे कर सामान बेचते हैं। इन दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग व लाॅक डाउन का पालन करने की कोई परवाह नहीं हैं। वहीं कैराना एसडीएम देवेंद्र सिंह ने बताया कि जो भी लाॅक डाउन उल्लंघन करने की धाराएं हैं। उनमें ही पुलिस को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
Recommended