लेह की चोटी पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन, बर्फ में जमी नदी पर आईस हॉकी खेलते दिखे पर्यटक

  • 4 years ago
नए साल के जश्न के लिए पूरा देश तैयार है. मैदानों से लेकर पहाड़ो पर लोगों में नए साल 2020 को वेलकम करना जोश दिखाई दे रहा है. हिमाचल प्रदेश, मनाली, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और लद्दाख जैसे पर्यटक स्थल जश्न में डूब गया है. लेह में लोसर फेस्टिवल मनाया जा रहा है, पारंपरिक परिधानों में लोग नाच गा रहे है, तो जंस्कार नदी और सिंधु नदी पर लोग आईस हॉकी करते हुए नजर आ रहे है. लेह में -20 डिग्री तापमान में लोग जश्न के माहौल में डूबे हुए है.