विश्व कप विजेता का चयन बेहद मुश्किल : डेविड रिचर्डसन

  • 4 years ago
हाल ही में आईसीसी ने टी-20 विश्व कप के लिए टीमों के ड्रॉ की घोषणा की. इसमें चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों भारत और पाकिस्तान को 2011 के बाद पहली बार दो अलग-अलग समूहों में रखा गया है.

इस पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा, 'हमने ग्रुप को रैंकिंग के हिसाब से विभाजित किया है। हमारे पास कई रणनीतियां हैं, जिसमें से एक 'स्नेक मैथड' भी है. रैंकिंग के हिसाब से विभाजित टीमें उसी अनुसार एक-दूसरे से भिड़ेंगी. भारत और पाकिस्तान की बात की जाए, तो पाकिस्तान रैंकिंग में पहले और भारत दूसरे स्थान पर है ऐसे में हर कोई दोनों को भिड़ते हुए देखना चाहता है. इसीलिए, दोनों ग्रुपों की विश्वसनीयता और अखंडता को बनाए रखने के लिए दोनों को अलग-अलग समुहों में रखा गया है. आशा है दोनों सेमीफाइनल या फाइनल में आमने-सामने हों.'

Recommended