लॉकडाउन में 'घर' के लिए भी नहीं दिखाई रुचि
  • 4 years ago
जयपुर। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते किए गए लॉकडाउन में लोगों ने मकान के लिए भी रुचि नहीं दिखाई। जेडीए और राजस्थान आवासन मंडल की विभिन्न आवासीय योजनाओं में अंतिम तिथि तक कोई खास आवदेन नहीं आने पर अब आवदेन की अंतिम तिथियां बढा दी है। जेडीए की दो आवासीय योजनाओं में अब 31 मई तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं आवासन मंडल की तीन आवासीय योजनाओं में अब 15 मई तक आवेदन किया जा सकेगा।

राजस्थान आवासन मंडल ने तीन आवासीय योजनाएं लॉन्च की है, हालांकि ये योजनाएं शिक्षकों, कांस्टेबलों व राज सहायक कर्मचारियों के लिए सजित की है, तीनों योजना प्रतापनगर में है। इनमें मुख्यमंत्री शिक्षक आवासीय योजना और मुख्यमंत्री प्रहरी आवासीय योजना में कुल 576 आवास है, जिनमें 30 अप्रेल तक 550 आवेदन आए है। यानी जितने आवास है, उतने भी आवदेन नहीं आए है। वहीं राज सहायक कर्मचारी आवासीय योजना में करीब एक हजार आवास है, लेकिन इसमें में खास आवदेन नहीं आए है। अब मंडल प्रशासन ने तीनों आवासीय योजनाओं में आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रेल से बढाकर 15 मई कर दी है।
Recommended