India vs Sri Lanka 1996 WC semi-final: When angry fans burnt stands at Eden Gardens | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
India made a great start after electing to bowl first but the Sri Lankan middle order took control and raked up a score of 251 for the loss of 8 wickets. What surprised Indian fans because their team had shown some quality batting performances in the tournament so far. The Eden crowd could not be controlled and disturbed the ongoing proceedings of the game. Finally the match was awarded to Sri Lanka by match referee Clive Lloyd.

हमारे देश में क्रिकेट के प्रति लोगों का दीवानापन 1996 के वर्ल्ड कप में देखने को मिला, जिसे आज भी सिर्फ भारत में नहीं पूरी दुनिया में याद किया जाता है. खासकर श्रीलंका के क्रिकेट इतिहास में, वे जब भी अपने वर्ल्ड कप खिताब को देखते होंगे, भारत के खिलाफ खेला गया सेमीफाइनल पहले याद आता होगा. मैच था भी कुछ ऐसा. भारत और श्रीलंका के बीच ये मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला गया. 13 मार्च 1996, भारतीय इतिहास का सबसे काला दिन माना गया. भारत के कप्तान थे मोहम्मद अजहरुद्दीन. उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट गंवाकर 251 रन बना डाले.

#TeamIndia #EdenGarden #VinodKambli

Recommended