पोस्ट ऑफिस की आईपीसी बैंक सुविधा का मिल रहा है लोगों को लाभ

  • 4 years ago
रामपुर तहसील शाहाबाद के उप डाकघर में आईपीसी बैंक द्वारा घर-घर तक सेवाएं पहुंचाई जा रही है। इसके माध्यम से किसी भी योजना के अंतर्गत बैंकों में आया हुआ धन पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर लेकर, पोस्टमैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों तक पहुंचाया जा रहा है। इससे बैंकों में लगने वाली भीड़ भी कम हो रही है और लॉक डाउन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस का पालन भी आसानी से कराया जा रहा है। पोस्ट ऑफिस के कार्य वाहक उप डाकपाल ने बताया कि एक लाख रूपए से ऊपर का लेन-देन प्रतिदिन इस आईपीसी बैंक द्वारा किया जा रहा है। इतना ही नहीं जो लोग बाहर से दवाइयां मंगा रहे हैं उन दवाइयों को भी हमारे पोस्टमैन घर-घर तक पहुंचा रहे हैं। इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाएं भी सुचारू रूप से चल रही हैं जिसमें रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, पैसे के लेनदेन जैसी सभी सुविधाएं सुचारू रूप से जारी हैं। किसी भी प्रकार की असुविधा ग्राहक को नहीं होने दी जा रही है।

Recommended