Migrant Worker और छात्रों को कैसे घर तक पहुंचाया जाएगा, Home Ministry ने बताया | वनइंडिया हिंदी

  • 4 years ago
The migrant migrant have been given great relief. They have been allowed to go home. Home Ministry spokesperson and Joint Secretary Punya Salila Srivastava told the complete plan. Punya Salila Srivastava told that there will be screening of people going to other states, social distancing will be taken care of in the bus. There will be sanitization of the bus. On arrival there will be a health checkup. If no symptoms are found, the home will be quarantined for 14 days. Health tests will be done from time to time.

प्रवासी मजदूरों को बड़ी राहत दी गई है. उन्हें घर जाने की इजाजत मिल गई है. गृह मंत्रालय की प्रवक्ता और संयुक्‍त सचिव पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने पूरा प्लान बताया. पुण्‍य सलिला श्रीवास्‍तव ने बताया कि दूसरे राज्यों में जाने वाले लोगों की स्क्रीनिंग होगी, बस में सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. बस की सैनिटाइजेशन होगी। पहुंचने पर हेल्थ चेकअप होगा। कोई लक्षण न मिलने पर 14 दिन के लिए होम क्वारंटीन किया जाएगा। समय-समय पर स्वास्थ्य का परीक्षण होगा।

#MigrantWorker #HomeMinistry #oneindiahindi

Recommended