दिल्ली हिंसा में फंसे AAP पार्षद ताहिर हुसैन ने दी सफाई, सभी आरोपों का किया खंडन

  • 4 years ago
मुस्तफाबाद में नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी के नगरसेवक ताहिर हुसैन ने बुधवार को इंटेलिजेंस ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या में किसी भी भूमिका से इनकार किया. ताहिर हुसैन के घर की छत से मिले भारी मात्रा में मिले पथ्तर और पेट्रोल बम के बाद से ताहिर हुसैन जांच एजेंसियों के घेरे में आ गए है.
#AAPTahirHussain #HussainClarificationVideo #DelhiViolence