Rajya Sabha: विदेश से भारत आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग अनिवार्य- डॉ हर्षवर्धन

  • 4 years ago
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने देश में कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात के बारे में गुरुवार को राज्यसभा में जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि अब तक भारत में इससे संक्रमण के 29 मामलों की पुष्टि हुई है. हर्षवर्धन ने इस विषय पर उच्च सदन में दिए अपने बयान में स्थिति से निपटने के लिए सरकार द्वारा किए गए उपायों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 29 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, इनमें केरल के वे तीन लोग भी शामिल हैं जिनमें पिछले महीने इसके संक्रमण की पुष्टि हुई थी और स्वस्थ्य होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई है.
#CoronaVirus #Rajyasabha #DoctorHarshvardhan

Recommended